अल्मोड़ा. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब महज 40 से 50 दिनों का समय शेष है ऐसे में सभी दल पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए, जहां एक और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सामने दोबारा सत्ता में काबिज होने की चुनौती है तो कांग्रेस के सामने सत्ता में वापसी की वही आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में बड़ी हलचल पैदा कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी दोबारा सत्ता हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा आगामी 4 दिसंबर को होना है माध्यम से उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करेंगे, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की उत्तराखंड में कुल 7 जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें 4 दिसंबर को देहरादून जबकि 24 दिसंबर को कुमाऊं के किसी जनपद में (संभवतया हल्द्वानी अथवा रुद्रपुर) जबकि पांच अन्य जनसभा में आचार संहिता के दौरान पांचों लोकसभा क्षेत्र में कराई जाएंगी।