ऊधमसिंह नगर। आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को सोमवार के दिन ऊधमसिंह नगर जिले में जिला पंचायत की अध्यक्ष रेणु गंगवार समेत 24 जिला पंचायत के सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले लोगों में रेणु गंगवार के पति सुरेश गंगवार भी शामिल है।
इन लोगों ने कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की उपस्थिति में कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण की है। रेणु गंगवार समेत 24 लोगों की कांग्रेस भवन में सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भवन में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
तथा इसी दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना का बहाना बनाकर चुनाव को टाल रही है। भाजपा को अपनी हार का डर सताने लगा है इसलिए चुनाव को पीछे धकेलने के लिए भाजपा कोरोना को हथियार बना रही है। साथ में उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति को वह सफल नहीं होने देंगे कांग्रेस भाजपा की चुनाव को दो-तीन महीने पीछे धकेलने की नीति का अपनी पूरी ताकत के साथ विरोध करेगी।