विधानसभा चुनाव विशेष :- जानिए प्रतिमाह कितना वेतन लेते हैं उत्तराखंड के माननीय विधायक

उत्तराखंड की जनता पांचवी बार अपनी विधानसभा चुने से महज २ महीना दूर है संभावना है कि फरवरी मध्य तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होंगे ऐसे में हमारे लिए यह जानना भी आवश्यक है कि हम जिन विधायकों को क्षेत्र के विकास करने का जिम्मा सौंपते हैं उन्हें कितने वेतन भत्ते मिलते हैं।

उत्तराखंड विधायकों के वेतन के मामले में देश में दूसरा सर्वाधिक वेतन भत्ते देने वाला राज्य है।

प्रसिद्ध समाचार एजेंसी हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के विधायकों को 30,000 प्रतिमाह वेतन, विधानसभा क्षेत्र भत्ते डेढ़ लाख , भत्ते एवं वेतन मिला कर 325000 दिया जाता है