![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली। एशिया कप के दौरान सुपर 4 में खेला गया पहला मुकाबला भारत पाकिस्तान से हार चुका है। पाकिस्तान की टीम ने भारत से ग्रुप मुकाबले में मिली हार का बदला ले लिया। बता दें कि इस मुकाबले में भारत, पाकिस्तान की टीम से 5 विकेट से हारा। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए गए जिसे पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बता दें कि 4 सितंबर का इंतजार सभी दर्शकों को था क्योंकि 4 सितंबर को पाकिस्तान और भारत का मैच होने वाला था जिसे सभी दर्शक देखना बहुत पसंद करते हैं हालांकि भारतीय दर्शकों को इस बार निराशा मिली। शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी पारी खेली मगर भारत के विकेट लगातार गिरते गए जिस कारण भारतीय खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और उसी के दम पर टीम ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम को जल्द ही भारतीय गेंदबाज की तरफ से बड़ा झटका मिला और भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कप्तान बाबर आजम को केवल 14 रन पर कैच आउट करवा दिया। जिसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को मैदान में भेजा और उन्होंने मैदान में जमकर चौके और छक्के लगाए जिससे कि पाकिस्तान को यह मैच जीतना आसान हो गया।
इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वही तरीका अपनाया जो कि पिछली बार भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा अपनाया गया था। जैसे पिछले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा को मैदान में भेजा उसी तरह इस बार पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को मैदान में भेज दिया और मोहम्मद नवाज के खिलाफ भारतीय कप्तान और कोच दोनों ने कोई प्लानिंग भी नहीं कर रखी थी और जैसे ही वह मैदान में आए उन्होंने बाउंड्री के पार गेंदे पहुंचानी शुरू कर दी और मोहम्मद रिजवान तथा नवाज इन दोनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को यह मैच जिताया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)