
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार आज दिनांक 19/5/2025 व 20/5/2025 को दो दिवसीय जागरूकता अभियान “उडा़न- शोषण से स्वतंत्रता अभियान” के अनुक्रम में दिनांक 19/5/2025 को अधिकार मित्र दीपा भंडारी व आशा भारती द्वारा ऋषि पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया गया।उपस्थित विद्यार्थियों को नालसा ( तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना,2015 , शोषण के विरुद्ध अधिकार, मानव दुर्व्यवहार, मानव तस्करी, महिलाओं का वाणिज्यिक यौन उत्पीड़न, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित महिला/ व्यक्ति को अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013 के तहत अपराध से क्षति हेतु मुआवजा,”Human Trafficking cell” महिला हेल्पलाइन नंबर -181, पुलिस हेल्पलाइन नंबर -112,आदि की जानकारी प्रदान की गई। स्कूल की प्रिंसिपल सुनैना मेहरा, गुलशन मेहरा व स्कूल का स्टॉफ उपस्थित रहा।
