भारत और अफगानिस्तान के बीच बीते रोज हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी। यह मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प था। अबू धाबी में हुए इस मुकाबले ने भारत की छवि ही पलट डाली पिछले दो मैचो में भारत का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा मगर कल अफगानिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी पारी खेली बल्कि गेंदबाजों ने भी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए तथा अश्विन ने 2 विकेट लिए अफगानिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 144 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों में 35 रन बनाए, व करीम जनत 22 गेंदों में 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 74 रन बनाकर और केएल राहुल ने 69 रन बनाकर शानदार पारी का प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 35 रन बनाकर नॉट आउट रहे। और ऋषभ पंत भी 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेल कर नॉट आउट रहे। इस मैच के बाद विराट कोहली का कहना है, कि अश्विन के खेल में वापसी भारतीय टीम के लिए सकारात्मक साबित हुई। कल के मैच में भारतीय टीम ने करोड़ों देशवासियों को दिवाली के तोहफे के रुप में भारत की जीत दी।