अल्मोड़ा। बुधवार को अल्मोड़े से धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा सीडीओ नवनीत पांडे के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में अल्मोड़े में एम्स की मांग की गई।
मंच के संयोजक विनय किरौला द्वारा कहा गया, कि अल्मोड़ा के आसपास के जिलों रुद्रपुर, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, बरेली, आदि में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उच्च स्तर की है। मगर पहाड़ी क्षेत्रों से यहां पहुंचना आम आदमी के लिए असंभव सा है। अल्मोड़े के कई लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, हल्द्वानी आदि शहरों में भेज दिया जाता है। मगर किसी ने उन सेवाओं को अल्मोड़ा में लाने की कोशिश नहीं की है। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा में एम्स की स्थापना संबंधी मांग की गई।
इस अवसर पर मयंक पंथ, हरीश बिष्ट, राजेंद्र लटवाल ,अमित चौधरी गोधन लटवाल, सोनी टम्टा, अशोक भंडारी आदि जन उपस्थित थे।