आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखे उत्तराखंड निवासी अनुज रावत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुंबई इंडियंस पर आसान जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत की कहानी ऋषभ पंत से काफी मिलती जुलती है| दोनों उत्तराखंड से हैं और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं| जिन्होंने अपने कैरियर को बढ़ाने के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया| 22 वर्षीय अनुज ने 2017 में जब दिल्ली के लिए रणजी पदार्पण किया था तब से अब तक घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है| सैयद मुश्तार अली T20 में उन्होंने 5 पारियों में 15 चौके और 10 छक्के लगाए| 2021-22 में 50 ओवर विजय हजारे ट्रॉफी में अनुज का औसत 58.33 और स्ट्राइक रेट 108.69 रहा जो दिल्ली के किसी भी खिलाड़ी से बेहतर था| 2017-18 सीजन में अनुज ने अपने पहले दो रणजी मैच में अर्धशतक बनाए और दिसंबर 2018 में मध्य भारत के विरुद्ध 36 पर 5 विकेट गिरने के बाद अपना पहला शतक जड़ा था| बताते चलें कि अनुज के पिता किसान है और माता गृहणी है| क्रिकेट में रूचि होने के कारण उनके पिता ने बेहतर संसाधनों का फायदा उठाने के लिए 10 साल की उम्र में उन्हें दिल्ली भेजा| 2016-17 में उन्हें अंडर-19 में, अगले साल रणजी और फिर अंडर-19 एशिया कप में खेलने का मौका मिला| अनुज का आईपीएल में यह तीसरा सीजन है पर खेलने का मौका उन्हें एक बार ही मिला| उन्हें 2020 में राजस्थान ने 80 लाख में लिया था पर पदार्पण पिछले साल ही हो गया|