बिहार। कहने को तो बिहार में शराब के खिलाफ काफी सख्त कानून बनाए गए है मगर फिर भी बिहार में चोरी छुपे शराब की तस्करी काफी मात्रा में होती है। कितने तस्कर अवैध शराब लोगों को बेचते है जिससे लोगों की हालत पर काफी असर पड़ता है। बिहार के गोपालगंज, समस्तीपुर, बेतिया में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हो चुकी है इस घटना के बाद बिहार की पुलिस ने कमर कस ली है बिहार की पुलिस अवैध शराब का धंधा करने वालों को गिरफ्तार करने में लगी है।
बिहार में गोपालगंज, समस्तीपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर से पुलिस को 19000 लीटर से भी अधिक शराब बरामद हुई है। इन 4 जिलों में शराब की सबसे अधिक तस्करी होती है। पुलिस ने यहां 749 छापे मारे जिसमें 568 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से 19 अवैध शराब की भट्टियों को पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस को 15246 लीटर विदेशी शराब, 3435 लीटर देसी शराब, 497 लीटर महुआ चलाई हुई शराब और 500 लीटर स्प्रिट बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 347 मामले दर्ज कर दिए है।