देहरादून| वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी 18 सितंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी| रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई| बृहस्पतिवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला| इसी बीच रिसॉर्ट को लेकर कई और राज खुलने लगे| जिसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया| पुलिस जांच में रिसोर्ट के संचालक और उसके मैनेजर की भूमिका सामने आई| रिसोर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब 8:00 बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी| उसके बाद 10:30 बजे यह तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे| अंकिता इन लोगों के साथ नहीं थी| जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारे घटनाक्रम का पता चला| उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे| यह बात अंकिता सबको बता रही थी| वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी| इसी बात को लेकर विवाद हुआ और अंकिता को धक्का लगने के कारण वह खाई में गिर गई| लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह बात सामने आई कि अंकिता के साथ पहले मारपीट हुई थी| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाए गए हैं|
अब अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के बाद इस वनंत्रा रिसोर्ट के कई और राज भी खुल रहे हैं| स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि पहले भी एक युवती इस रिजॉर्ट से गायब हो गई थी|
स्थानीय निवासी बिट्टू भंडारी ने कहां की करीब 7-8 साल पहले भी वनंत्रा रिजॉर्ट से एक कर्मचारी प्रियंका गायब हुई थी| तब रिजॉर्ट संचालक ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था| लेकिन उस युवती का उसके बाद कोई अता पता नहीं चला|
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है| उत्तराखंड की जनता के साथ देश भर में अंकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोश है|