कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रोन वेरिएंट दे रहा है चुनौती……… जानिए देश में क्या है ओमिक्रोन वेरिएंट के आकड़े

वर्तमान में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है बीते दो-तीन दिनों से देश में कोरोना के हजारों की संख्या में मामले सामने आए हैं वहीं बीते बुधवार को यहां देशभर से कोरोना के 91 हजार मामले सामने आए हैं। ऐसे में देश में न सिर्फ कोरोना बल्कि
ओमिक्रोन वेरिएंट भी अपना विकराल रूप धारण कर रहा है यह वायरस देश के 26 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है तथा देश में इस वायरस के कुल मामले 2600 के पार पहुंच चुके हैं। जोकि काफी चिंताजनक है क्योंकि कोरोना का यह नया वेरिएंट काफी कम समय में काफी अधिक क्षेत्र में फैल चुका है तथा बीते बुधवार 5 जनवरी 2022 को इस वायरस से मौत का पहला केस भी भारत में दर्ज हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ ओमिक्रोन वेरिएंट से 995 मरीजों ने रिकवरी भी कर ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में
ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ कर 2630 पहुंच गए हैं। और अकेले महाराष्ट्र से ओमिक्रोन वेरिएंट के 797 मामले सामने आए हैं तथा दिल्ली से इस वायरस के 465 मामले सामने आए हैं।
ओमिक्रोन वेरिएंट के इन मामलों को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि वे कोविड संबंधित गाइडलाइन का पालन करें तथा सुरक्षित रहें।