
देहरादून- राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम ने 9 फरवरी को ब्रांउज मैडल जीता।इस टीम में अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी निशु बहुगुणा भी शामिल हैं। नेटबॉल में उत्तराखंड की महिला टीम को ब्रांउज मैडल मिलने से अल्मोड़ा में भी खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।इस टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है जिसके लिए खेल प्रेमियों सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। नेटबॉल टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं तथा एन सी सी की सीनियर कैडेट हैं।उनके पिता लक्ष्मीदत्त बहुगुणा तथा माता राधा देवी है और भाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष है।
इसकी सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गाँव ढ़ैली में खुशी की लहर दौड़ गई और वहां के स्थानीय निवासियों ने अपनी खुशी जाहिर की और वहां मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया। साथ ही निशु को आगे अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया जिसमें गिरीश चंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा,सुरेश शर्मा, रमेश जोशी,हेम चंद्र जोशी,दिनेश चंद्र जोशी, मदन मोहन जोशी,दयाल जोशी,प्रयाग दत्त जोशी, ललित जोशी,मनोज जोशी मुन्ना, राजेंद्र जोशी,अंजलि शर्मा,नितिन बहुगुणा,भुवन बहुगुणा,ऊर्बा दत्त बहुगुणा,बाला दत्त बहुगुणा,कमलेश जोशी, मदन शर्मा,गिरीश शर्मा, मदन जोशी, शंकर जोशी, पूर्णानंद शर्मा ,रोहित शर्मा ,पीतांबर तिवारी ,गिरीश तिवारी,जगदीश जोशी,पीतांबर जोशी,मोहन तिवारी, हरदत्त तिवारी ,प्रकाश चंद्र जोशी,कैलाश बहुगुणा ,जगत रावत,कैलाश,शेखर बहुगुणा ,दयाल जोशी, ख्याली दत्त जोशी ,विनोद तिवारी, मदन जोशी, प्रमोद तिवारी, भीम राम, दीवान राम,किशन राम,नंदन,संतोष,नैना,प्रताप राम आदि मौजूद रहे।
