अल्मोड़ा के कूड़ेदान बने शोपीस, इतने समय बाद भी नहीं हो पाए सुचारू

अल्मोड़ा। जिले में कुल 15 भूमिगत कूड़ेदानो का निर्माण बहुत समय पहले कर दिया गया है मगर अफसोस इस बात का है कि इनमें अभी तक सुचारु रुप से कूड़ा नहीं डाला जाता। जिस कारण कूड़ा कूड़ेदान के बाहर ही पड़ा रहता है। तथा आवारा कुत्ते उन्हें पूरे सड़क में फैला देते है।

वैसे तो जिले में कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी पालिका परिषद की है लेकिन कई स्थानों में कूड़ा ठीक स्थिति पर नही है जब इस मामले को लेकर पालिका द्वारा शासन में यह प्रस्ताव रखा गया तो शासन ने कूड़ा निस्तारण के लिए भूमिगत कूड़ेदान निर्माण और टिप्पर ट्रक और क्रेन के लिए दो करोड़ की धनराशि मंजूर की है। तथा जल्दी देहरादून से टिप्पर ट्रक खरीद भी लिया जाएगा तथा भूमिगत कूड़ेदान में डाले जाने वाले कूड़े को क्रेन से उठाया जाएगा जिसमें कूड़े को कांटेक्ट करने की व्यवस्था भी की जाएगी।