अल्मोड़ा:- नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं को किया गया जागरूक…… दिया यह संदेश, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में युवाओं को नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। बता दें कि उत्तराखंड में नशे के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी गई है और हर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अल्मोड़ा में भी युवाओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। यह नाटक धरोहर संस्था की महिला विंग की ओर से मां नंदा देवी मंदिर परिसर में किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और नाटक का शीर्षक ‘एक नई पहल नशा मुक्ति की ओर’ रखा गया था। महिला समिति धारानौला की महिला कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई और युवाओं तथा अन्य लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को समिति की समस्त महिलाओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा धरोहर संस्था के इस कार्यक्रम को वर्तमान की जरूरत बताया गया और कार्यक्रम की सराहना भी की गई। इस नुक्कड़ नाटक में लता तिवारी, राधा बिष्ट, रमा लोहनी ,माधवी बिष्ट, दीपा बिष्ट ,कमला कार्की, हेमा तिवारी, पुष्पा पांडे, तारा भंडारी, धीरा तिवारी, प्रभा बोरा, पारू उप्रेती, लीला जोशी, हेमा तिवारी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अनेक रंग गर्मी भी वहां पर मौजूद रहे।