अल्मोड़ा:- युवा शटलर चिराग ने ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीते दो स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा। जाने माने युवा शटलर चिराग सेन ने ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते हैं।

बता दे कि भारतीय शटलर चिराग सेन ने इस प्रतियोगिता में एकल व मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है एवं स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी के अनुसार 10 और 11 नवंबर को खेले गए बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने भारत के ही सिद्धार्थ प्रताप सिंह को सीधे सेटों में 21-17 वह 21- 18 के अंतर से पराजित किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया तथा इसके अलावा मिश्रित युगल के फाइनल में चिराग व जेनानी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-9 व 21 -16 से हटकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चिराग सेन की उपलब्धि से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा में खुशी की लहर है तथा चिराग ने जिले और देश का मान बढ़ाया है।