
उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इस दौरान गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी और खेल संघ की बैठक हुई और बैठक में बॉक्सिंग ,योग, राफ्टिंग तथा मलखंब के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। किए गए चयन के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में योग को अल्मोड़ा में कराया जाना तय किया गया है। अल्मोड़ा के लिए यह बड़ी उपलब्धि साबित होगी कि यहां पर योग कराया जाएगा और अल्मोड़ा जिले को राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। देशभर के योग प्रतिभागी यहां पर योग करेंगे इसके अलावा राफ्टिंग को टनकपुर में और मलखंब प्रतियोगिताएं खटीमा के चरकपुर में कराने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारी पूरी जोरों – शोरों से चल रही है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह के अनुसार खेलों से संबंधित 95 फीसदी कार्य कर लिए गए हैं तथा इस बैठक के बाद जीटीसीसी के सदस्य वापस दिल्ली के लिए भी रवाना हो चुके हैं।