अल्मोड़ा -: रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाएगा विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास!

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा| इसके लिए इटली से लाइट मंगाई जाएगी| मास्टर प्लान के तहत पहले चरण में धाम में लाइटिंग का काम होगा| जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे|


बता दें धाम के हर मंदिर को आधुनिक लाइट से सजाया जाएगा| जिसकी शुरुआत तेज कर दी गई है|
दरअसल, 125 मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है| इसके विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतरने की कवायद तेज कर दी गई है| पहले चरण में यहां के मंदिरों में लाइटिंग का कार्य होना है| जिसकी लागत 10 करोड़ रुपये प्रस्तावित है|
बता दे यहां के लिए लाइट इटली से मंगाई गई है| हर मंदिर में लाइटिंग का कार्य होगा| प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और पूरा मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगाएगा| इस प्लान के तहत मंदिर ही नहीं बल्कि इसके आसपास स्थित देवदारु के घने जंगल को पहचान मिलेगी| इसे भी जगमग करने की कवायत चल रही है| मास्टर प्लान के तहत मंदिर समिति के धर्मशाला के पास से इटली से आने वाली आधुनिक लाइट से जंगल को फोकस किया जाएगा| रात्रि के समय परिसर के साथ देवदार वन भी कई रंगों से रंगीन नज़र आएगा|
मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल जागेश्वर मास्टर प्लान के कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं|