अल्मोड़ा:- सात घंटे बिजली गुल रहने से ठप हुआ कामकाज

अल्मोड़ा जिले में बीते सोमवार को बिजली गुल रहने के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को चौघानपाटा, थपलिया , कैंट, खत्याडी, इंद्रा कॉलोनी, जोशी खोला समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही ऐसे में बिजली कारोबारियो, होटल व्यवसायियों एवं उपभोक्ताओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी लाइनों को दुरुस्त करने के लिए यूपीसीएल द्वारा पेड़ों की टहनियों के लापिंग की गई और इसके चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 7 घंटे तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई और 10,000 से अधिक उपभोक्ताओं को इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कारोबारियो को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। लोगों को आधार केंद्रों में घंटो इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ा और फोन भी चार्ज नहीं हो पाए। 7 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply