अल्मोड़ा:- नगर में दूर होगी पानी की समस्या…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में पानी की समस्या अक्सर बनी रहती हैं। यह पहाड़ी जिला होने के बावजूद भी यहां की जनता पानी के लिए तरसती है। वहीं बीते 3- 4 दिनों से लोगों को नगर में पेयजल आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही थी क्योंकि कोसी मटेला से विक्टर मोहन जोशी जलाशय को पानी आपूर्ति करने वाली लाइन में फॉल्ट आ गया था मगर अब अल्मोड़ा नगर के लोगों की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी और पहले की तरह ही लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। पिछले कुछ समय से नगर की जनता को पेयजल की समस्या हो रही थी जिसे जल निगम की ओर से दूर कर दिया गया है। मामला यह है कि कोसी मटेला से विक्टर मोहन जोशी जलाशय को पानी आपूर्ति करने वाली लाइन में फॉल्ट आ गया था इसलिए बीते 3-4 दिनों से नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई और नियमित समय से 15 से 20 मिनट पानी कम मिल रहा था जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां 1 घंटे से भी कम समय तक पानी की आपूर्ति हो रही थी और लोगों को इस दौरान प्राकृतिक स्रोतों का रुख करना पड़ा, मगर अब लाइन में आई कमी को दूर कर दिया गया है। इस मामले में जल संस्थान के एई वीरेंद्र मेहता द्वारा बताया गया कि लाइन में आई खामी के चलते सप्लाई में दिक्कत आ रही थी जिसे अब दूर कर लिया है और अब पहले की तरह ही उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई हो पाएगी।