अल्मोड़ा:- खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में विवेकानन्द इण्टर कॉलेज का कायम रहा दबदबा…… वरिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता भी रही विवादों के घेरे में

दिनांक 15एवं 16 अक्टूबर को उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन एडम्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज अल्मोडा में हुआ। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी ।एक वर्ग में छ: प्रतियोगिताएं आयोजित हुयी जिसमें संस्कृत समूह नाटक, संस्कृत समूह नृत्य ,संस्कृत समूह गान ,संस्कृत वाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण ,एवं संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताए़ थी ।

दोनो वर्गों को मिलाकर कुल बारह प्रतियोगिताओं में विवकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के 62 छात्रों नें प्रतिभाग किया जिसमें पहले दिन 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग के संस्कृत समूह नाटक में प्रथम स्थान, संस्कृत आशुभाषण में प्रथम स्थान ,संस्कृत वाद विवाद में प्रथम स्थान तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक 16 अक्टूबर को भी विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग के छात्रों नें भी शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्कृत समूह नाटक में द्वितीय स्थान दिया गया । विद्यालय वालों का कहना है कि छात्रों के साथ सम्बन्धित प्रतियोगिता के निर्णायकों का पक्ष पाती व्यवहार रहा जिस नाटक को प्रथम स्थान दिया गया उन छात्रों के सूत्रधार से कागज से पढकर बोला जो अकादमी के नियमों के विरुद्ध है ।नाटक का समय भी कम था जिसके चलते यह नाटक प्रतियोगिता विवादित और पुरस्कार अप्राप्त रही आगे इसका निर्णय राज्य एवं खण्ड संयोजक पर छोडा गया। संस्कृत समूह गान में द्वितीय स्थान, संस्कृत आशुभाषण में प्रथम स्थान, संस्कृत वाद विवाद में प्रथम स्थान, संस्कृत श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान पाकर प्रति वर्षों की भॉति फिर से इस वर्ष भी कीर्तिमान स्थापित कर दिया । आपको यह भी बताते हुए चलते हैं कि इस विद्यालय के छात्र प्रति वर्ष प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचकर अपना टॉप 3 तक स्थान अवश्य बनाते हैं ।खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले ये छात्र 13 व 14 नवम्बर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिह रावल ने सभी छात्रों को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी ।इन प्रतियोगिताओं के दल शिक्षक अर्जुन सिंह, अनिल ढौडियाल व अर्जुन पाण्डेय हैं ।

Leave a Reply