अल्मोड़ा:- चुनाव ड्यूटी में लगी है गाड़ियां…. विवाह में वाहन बुकिंग को लेकर आ रही है दिक्कत….. परिवहन विभाग से लगाई गई यह गुहार

राज्य में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बता दे कि अधिकतर गाड़ियां चुनाव ड्यूटी में लगी है और ऐसे में विवाह के मुहूर्त भी शुरू होने वाले हैं जिसके चलते लोगों को दुल्हन लाने के लिए और बारातियों के लिए गाड़ी की कमी की समस्या झेलनी पड़ रही है। दूल्हा पक्ष के साथ-साथ दुल्हन पक्ष के लोगों की भी दिक्कत बढ़ गई है उनके लिए वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करना काफी चुनौती पूर्ण बन चुका है। चुनाव के लिए वाहन अधिग्रहण होने से वर पक्ष को बारातियों के लिए वाहन मिलने मुश्किल हो गए हैं।

अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभा सीट पर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और लाने के लिए 533 यात्री वाहनों का अधिग्रहण किया गया है जिसमें से 211 रोडवेज , केमू और 322 टैक्सी शामिल है। अब पुलिस विभाग ने परिवहन विभाग को फोर्स को लाने और छोड़ने के लिए 312 वाहनों की मांग की है इसके अधिग्रहण में विभाग जुटा है और सभी वाहन 16 से 20 अप्रैल तक चुनाव ड्यूटी में तैनात रहने वाले हैं लेकिन इस दौरान 19 अप्रैल को जिले भर में 120 से अधिक वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं। दुल्हन के घर जाने और वहां से आने के लिए दूल्हा पक्ष वाहनों को लेकर समस्याओं को झेल रहा है और 86 लोगों ने वाहनों की अनुमति के लिए परिवहन विभाग में आवेदन किया है।