अल्मोड़ा:- विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के पूर्व छात्र वैभव जोशी ने पहले रैंक के साथ पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पूर्व छात्र चीनाखान निवासी हाल निवासी कठघरिया हल्द्वानी वैभव जोशी ने अपने दूसरे प्रयास में उतराखण्ड लोक सेवा आयोग की अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पास कर ली है ।


वैभव जोशी ने सन् 2005 में आठवीं की परीक्षा विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा से उत्तीर्ण की थी। सन् 2014-15 से वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। सन् 2021 में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ और अगस्त 2022 में मेंस परीक्षा हुई थी। दिसम्बर-जनवरी में हुए इण्टरव्यू में वैभव ने 450 में से 280 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहली रैंक प्राप्त की है।
वैभव जोशी की इस उपलब्धि पर विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने खुशी जताई । प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने बताया कि वैभव बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। वैभव की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल सहित प्रबन्ध समिति एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।