अल्मोड़ा। जिले में 16.32 ग्राम स्मैक के साथ पिथौरागढ़ जिले के दो युवकों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में पिथौरागढ़ के युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है और दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा के कोतवाल जगदीश चंद्र देऊपा और एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी हल्द्वानी रोड पर टीम को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए जब चेकिंग की गई तो महिपाल सिंह और रोहित कुमार निवासी पिथौरागढ़ के पास से स्मैक बरामद की गई। दोनों के पास मिलाकर 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। कोतवाल देउपा के अनुसार दोनों युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहे थे और स्मैक को क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे मगर उन्हें उससे पहले ही उन्हे पकड़ लिया गया।
Recent Posts
- अल्मोड़ा:- 18 पदों पर स्वीकृति के बावजूद केवल चार पदों पर हुई तैनाती….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- शूटिंग कोच सुभाष राणा द्रोणाचार्य पुरस्कार से हुए सम्मानित
- Uttarakhand:- सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया यूसीसी पोर्टल……. एक साथ 30,000 से अधिक यूजर कर सकते हैं एंट्री
- अल्मोड़ा:- जिले में कल होगी मुख्यमंत्री की जनसभा…… प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में करेंगे प्रचार
- बागेश्रर:- कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में बनाएं केन्द्र……2589अभ्यर्थी होंगे शामिल