अल्मोड़ा:- दो दिवसीय मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल महाकुंभ:- 2025 का समापन

आज दिनांक 24 दिसम्बर को दो दिवसीय मुख्यमंत्री चेम्पियनशिप ट्राफी खेल महाकुंभ 2025 का समापन ग्राम प्रधान चितई पंत प्रतिनिधि अंशुल कुमार के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं न्याय पंचायत खेल महाकुंभ के आयोजक डॉ० महेन्द्र सिंह महरा ने समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।
खेल महाकुंभ के द्वितीय दिवस में अण्डर – 19 की समस्त प्रतियोगितायें करायी गयीं, जिसमें छात्र-छात्राओं ने निम्न प्रकार स्थान प्राप्त किया:

  • 100 मीटर बालक वर्ग में पवनदीप व द्वितीय स्थान मनीष कुमार ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान हर्षित पिल्खवाल ने प्राप्त किया।
    • 800 मीटर बालक वर्ग में प्रथम पावन कुमार द्वितीय स्थान अजय कुमार आर्या तथा तृतीय स्थान आयुष देव ने प्राप्त किया।
  • *
  • 200 मीटर बालक वर्ग में अमित बिष्ट व द्वितीय स्थान कृष्णा सिराड़ी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान हर्षित सिंह पिल्खववाल ने प्राप्त किया
  • 1500 मीटर बालक वर्ग में प्रथम अजय कुमार द्वितीय स्थान शिवांशु विरौड़िया ने प्राप्त किया।
  • 3000 मीटर की दौड़ में विशाल कुमार द्वितीय, निखिल कुमार।
  • लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम चांदनी आर्या, तथा बालक वर्ग प्रथम पवनदीप
  • ऊँची कूद में बालक वर्ग में साहिल सिंह सिराड़ी, तथा बालिका वर्ग में हिमानी आर्या।
  • गोला क्षेपण बालक वर्ग में गोकुल सिंह बिष्ट, तथा बालिका वर्ग में दीक्षा विरौड़िया।
  • कबड्डी में बालिका वर्ग में हरी दत्त पेटशाली इण्टर कालेज विजेता रहीं।

समस्त प्रतियोगितायें हरीदत्त पेटशाली इण्टर कालेज के शिक्षक जय प्रकाश, नरेन्द्र मनराल, अजय कुमार, प्रीति बोरा, हीरा टम्टा, योगेश सिंह रौतेला, हरीश उप्रेति, कैलाश पाण्डे, हरीश चन्द्र पेटशाली एवं राजकीय प्रा० वि० चितई की स० अ० निर्मला चौहान भौज तथा राजकीय इण्टर कालेज विरौड़ा के अध्यापक मनोज कुमार द्वारा सम्पन्न कराये गये।