अल्मोड़ा:- पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गई श्रंद्धाजलि

NMOPS के बैनर तले बीती शाम 7:00 बजे भैंसियाछाना ब्लॉक के धौलछीना मार्केट में पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें NMOPS के सदस्यों के अलावा व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधि व आम जनता भी शामिल हुई । इस सभा में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र सिंह महरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, पत्रकार बंधु प्रशांत रावत, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह महरा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय जीना, ब्लॉक संरक्षक उमेद सिंह मनराल, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर संजीव शुक्ला, फार्मासिस्ट विजलवान , ITI के फोरमैन मुकेश चौहान, पशुपालन विभाग से प्रीति डौंथाल व अनिल अधिकारी, कृषि रक्षा इकाई से एन.आर.नौटियाल, व्यायामशाला से व्यायाम प्रशिक्षक महेश कुमार, उद्यान विभाग के ADO रवि , उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रधान सहायक चित्रलेखा जोशी, प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह जड़ौत, उमेश लोहनी, अनिल जोशी व राकेश महरा सहित कई लोग शामिल हुए। सभी ने आतंकी हमले में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply