अल्मोड़ा के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी हो रही है। बता दे कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पानी की कमी लोगों को सता रही है और सल्ट के 50 गांवो को 3 दिन में पानी मिला। 50 गांवो की प्यास बुझाने वाली मानिला बरकिंडा पंपिंग योजना से जलापूर्ति प्रभावित है और पानी न मिलने के कारण लोग भी काफी परेशान हैं तथा वहां पर तीसरे दिन नलों में कुछ लीटर पानी टपक रहा है।
लोग प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर है मगर समस्या यह है कि प्राकृतिक जल स्रोत भी बढ़ती गर्मी के चलते प्रभावित है। सल्ट के 50 ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति करने के लिए मानीला बरकिंडा पंपिंग योजना को धरातल पर उतारा गया है और लो वोल्टेज की समस्या से योजना से पर्याप्त रूप से पंपिंग नहीं हो रही है जिसके कारण 18000 की आबादी पानी के लिए तरस गई है और ऐसे में क्षेत्र में तीसरे दिन पानी आ रहा है जिसके कारण लोगों को पर्याप्त पानी न मिलने के कारण वह काफी परेशान है।