अल्मोड़ा:- पानी न मिलने के कारण 24 से अधिक गांवो में मचा हाहाकार

अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में बीते मंगलवार को भी पानी की आपूर्ति ठप रही। बता दे कि द्वाराहाट विकासखंड के खीरोघाटी पंपिंग पेयजल योजना से बीते मंगलवार को पांचवें दिन भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई और 24 से अधिक गांवो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को नौले और धारों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।

बता दे कि खीरोघाटी पंपिंग योजना के तिपोला में जो टैंक बना है वह क्षतिग्रस्त हैं और टैंक से जुड़े असगोली, सिमलगांव, बसेरा, ककुनस्यारी, मल्लि कहाली, तल्ली कहाली समेत 24 से अधिक गांवो में बीते मंगलवार को भी पेयजल की आपूर्ति ठप रही और लोगों ने प्राकृतिक स्रोतों से काम चलाया। स्थानीय जनता का कहना है कि उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही है उन्हें दूर से पानी लाना पड़ रहा है और गर्मी के मौसम में पानी न मिलाना सबसे बड़ी समस्या है।