![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा।इन दिनों जिले में ठगी और चोरी के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दे कि भत्रौजखान में ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात महिलाओं ने स्वर्ण आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक राजेश चौधरी नामक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उनकी ज्वेलरी की दुकान भात्रौजखान में है और दो महिलाएं 4 अक्टूबर को ज्वैलरी खरीदने के लिए आई थी उनमें से एक महिला ने 10000 कीमत का एक सोने का लॉकेट भी खरीदा जिसके बाद वह चली गई। ज्वेलरी के मिलान में एक लॉकेट, कान के टॉप्स सहित अन्य आभूषण कम मिले। सीसीटीवी जांच की गई तो पाया कि दोनों महिलाओं ने चोरी की है। पीड़ित ने महिलाओं के खिलाफ ताहिर दर्ज कर ली हैं और मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं को खोजना शुरू कर दिया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)