अल्मोड़ा:- शराब पीकर वाहन चला रहा था व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार…. एमवी एक्ट में कार्यवाही कर वसूला 13 हजार का जुर्माना

अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर ऑल्टो चला रहे चालक को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने रनमन के पास चेकिंग अभियान चलाया और उसी दौरान वाहन संख्या यूपी 32 बीवाई 1970 ऑल्टो कार चालक भोपाल सिंह बिष्ट बिना डीएल और शराब पीकर वाहन चला रहा था। मौके पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन सीज कर दिया। साथ में इस दौरान पुलिस ने 25 अन्य वाहनों का एमवी एक्ट में चालान करते हुए ₹13000 का जुर्माना वसूला। इसके अलावा प्रेम सिंह पुत्र दीवान सिंह को भी शराब पीकर उत्पात मचाने पर गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पुलिस जगह- जगह चेकिंग अभियान चला रही है ताकि नशे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर सकें।