Almora- संदिग्ध हालात में घूम रही थी नाबालिग…….और फिर

अल्मोड़ा नगर में टैक्सी स्टैंड के पास एक नाबालिग संदिग्ध हालातों में घूम रही थी। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने नाबालिग के संबंध में जानकारी जुटाई। जिसके बाद उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार नाबालिक कपकोट से बिना बताए अल्मोड़ा पहुंच गई और परिजन उसे ढूंढते हुए परेशान होने लगे। परिजनों ने बताया कि वे लोग कपकोट से हैं तथा उनकी बेटी बिना बताए अल्मोड़ा पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को सही सलामत उसके परिजनों को सौंप दिया।