अल्मोड़ा निवासी दो युवकों को मुरादाबाद जाना था मगर उन्हें इस दौरान हड़ताल के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि ट्रेन अधिक न होने के कारण लोग बसों से दिल्ली और अन्य शहरों की तरफ जाते हैं लेकिन मुरादाबाद जाने वाले युवकों को कुछ घंटे का रास्ता डेढ़ दिन में तय करना पड़ा। उन्हें डेढ़ दिन इंतजार करने के बाद बस मिल पाई।
स्टेशन के ठीक बगल में होटल के कमरे में उन्होंने रात काटी और थोड़ी-थोड़ी देर में स्टेशन पहुंचकर बस का पता करने लगे। लोग चालकों की हड़ताल के कारण काफी समस्या का सामना कर रहे हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत आदि जगहों से कई लोग हल्द्वानी पहुंच गए हैं मगर यहां आकर आगे जाना काफी मुश्किल हो रहा है ज्यादातर लोग नौकरी से दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर गांव आए थे लेकिन आंदोलन के कारण वापस नहीं जा पा रहे हैं और कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिनकी फ्लाइट दिल्ली से थी मगर वह समय पर पहुंच नहीं पाए। अल्मोड़ा निवासी दो युवक दिनभर मुरादाबाद की बस में इंतजार करते रहे लेकिन बस न चलने के कारण उन्होंने स्टेशन के सामने ही कमरा ले लिया और उन्हें मंगलवार की दोपहर को काफी मुश्किल से गाड़ी मिली। इस तरह से हड़ताल के कारण लोगों का सफर काफी प्रभावित हुआ है।