Almora- सालम के वीरो की वीरगाथा को मिलेगा फिल्मी पर्दा…….. शूटिंग आरम्भ

अल्मोड़ा। देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने वाले शहीद नर सिंह धानक और उनके साथियों की वीरगाथाओं पर सालम क्रांति नामक फिल्म बनने वाली है। फिल्म की शूटिंग बीते शनिवार से नर सिंह धानक के पैतृक गांव में शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ जागेश्वर के समाजसेवी गौरव पांडे द्वारा किया गया। फिल्म निदेशक मुकेश कुमार का कहना है कि सालम के क्रांतिकारियों को भले ही इतिहास में उनके कार्यों के काबिल स्थान ना मिला हो मगर जब रुपहले पर्दे पर उनकी वीरगाथा प्रदर्शित की जाएगी तो आने वाली पीढ़ी उन्हें वह सम्मान जरूर देगी। तथा अपने क्रांतिकारी पूर्वजों पर आने वाली पीढ़ी को जरूर गर्व होगा। सालम क्रांति फिल्म के डायरेक्टर और फोटोग्राफर सुहैल सैफी है।

इस फिल्म में नरसिंह धानक का किरदार उनके पैतृक गांव के ही महेंद्र सिंह धानक द्वारा निभाया जा रहा है। तथा नरेंद्र डोलिया शहीद टीका सिंह कन्याल की भूमिका निभा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हर गोविंद पंत की भूमिका निभाते हुए मानव रावत नजर आ रहे हैं। सालम के वीर क्रांतिकारियों पर बन रही सालम क्रांति नामक फिल्म से सालम के क्रांतिकारियों को एक अलग पहचान मिलेगी इस फिल्म के जरिए आने वाली पीढ़ी भी उन्हें जान पाएगी और खुद पर गर्व महसूस करेगी। इस फिल्म के बनने पर सालम के गांव में खुशी की लहर है। 25 अगस्त 1942 को चौकुना निवासी नरसिंह धानक और कांडे निवासी टीका सिंह कन्याल ने अपने कई साथियों के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया था जिस दौरान वे दोनों शहीद हो गए और उनके बाकी साथियों उत्तम सिंह बिष्ट, राम सिंह आजाद, डिकर सिंह धानक समेत कई लोगों को अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया। इसलिए सालन वासियों के लिए 25 अगस्त 1942 का दिन काफी महत्वपूर्ण है। तथा गांव वासियों को इस बात की बेहद ही खुशी है कि उनके क्रांतिकारी पूर्वजों पर फिल्म बनने जा रही हैं।