अल्मोड़ा। जिले के जंगल कड़ाके की ठंड के बीच भी जल रहे हैं। दिसंबर माह में कसार देवी जंगल में आग लग गई सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास स्थित कसार देवी जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है हवा के झोंके से आग तेजी से जंगल में फैलने लगी और देखते ही देखते आबादी वाले इलाकों की तरफ बढ़ गई। काफी मेहनत मशक्कत के बाद ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायर सर्विस ने इस दौरान काफी मेहनत की और इससे आबादी वाला क्षेत्र आग की चपेट में आने से बच गया। सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास कसार देवी का जंगल आग से सुलगता रहा। जब फायर सर्विस की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तो जंगल बुरी तरह जल चुका था तथा आबादी वाले क्षेत्र में आग पहुंचने वाली थी मगर ढाई से 3 घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद टीम ने आग बुझा दी। जंगल जलने के बाद पशु पक्षियों के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है तथा जंगल जलने के बाद पशु पक्षी भी आबादी की ओर रुख करने लगते हैं।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग