अल्मोड़ा:- कड़ाके की ठंड के बीच भी जल रहे हैं जिले के जंगल….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के जंगल कड़ाके की ठंड के बीच भी जल रहे हैं। दिसंबर माह में कसार देवी जंगल में आग लग गई सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास स्थित कसार देवी जंगल में आग लगने का मामला सामने आया है हवा के झोंके से आग तेजी से जंगल में फैलने लगी और देखते ही देखते आबादी वाले इलाकों की तरफ बढ़ गई। काफी मेहनत मशक्कत के बाद ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायर सर्विस ने इस दौरान काफी मेहनत की और इससे आबादी वाला क्षेत्र आग की चपेट में आने से बच गया। सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास कसार देवी का जंगल आग से सुलगता रहा। जब फायर सर्विस की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तो जंगल बुरी तरह जल चुका था तथा आबादी वाले क्षेत्र में आग पहुंचने वाली थी मगर ढाई से 3 घंटे की मेहनत मशक्कत के बाद टीम ने आग बुझा दी। जंगल जलने के बाद पशु पक्षियों के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है तथा जंगल जलने के बाद पशु पक्षी भी आबादी की ओर रुख करने लगते हैं।

Leave a Reply