
अल्मोड़ा। क्वारब- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है और बजट के अभाव में उनका सुधारीकरण रुक गया है मगर अब 2 करोड़ रुपए से सुरक्षा दीवारों का सुधारीकरण होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब से पांडेखोला तक क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों के चलते यात्रियों को जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही थी मगर अब 2 करोड़ 12 लाख रुपए का बजट इसके लिए जारी किया गया है और कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों एवं पर्यटकों को जान जोखिम के भय से मुक्ति मिलेगी। हाईवे पर कोसी, स्यालीधार, खोल्टा, पांडेखोला आदि क्षेत्रों में सड़क की सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना का खतरा रहता है और बीते एक साल से बजट के अभाव में इसका सुधारीकरण नहीं हो पाया मगर अब सुरक्षा दीवारों का सुधारीकरण होगा।
