अल्मोड़ा:- एनजीओ के नाम पर दुष्कर्म के आरोपी ने कब्जाई सरकारी जमीन….. राजस्व विभाग ने पीपी एक्ट में काटे चालान

अल्मोड़ा। किशोरी से दुराचार करने की कोशिश में गिरफ्तार हुए दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ ने अल्मोड़ा के डांडा- कांडा में 100 जमीन ली थी। जिसमें से कुछ जमीन विवाद में भी रही। बता दें कि दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव एवी प्रेम नाथ के प्लीजेंट वैली फाउंडेशन एनजीओ की जमीन का नए सिरे से सीमांकन करने पर राजस्व विभाग ने 4 स्थानों पर बड़े पैमाने में जमीन पर अतिक्रमण पाया है। जिसे देखते हुए राजस्व विभाग ने संबंधित एनजीओ के पीपी एक्ट में चार और चालान काट दिए हैं और इसकी रिपोर्ट जल्द ही भेज दी जाएगी।

जनकल्याण के कार्यों के लिए 2008 में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन ने अल्मोड़ा के डांडा कांडा में करीब 100 नाली जमीन ली थी जिसमें से कुछ जमीन विवादों में भी रगी। विवादित जमीन के बाद एनजीओ के पास में केवल 87 नाली जमीन है लेकिन उस जमीन के नाम पर आसपास की जमीनों की घेराबंदी भी हो रही थी। जिसके लिए पिछले माह डीएम द्वारा राजस्व विभाग को प्लीजेंट वैली फाउंडेशन की भूमि का दोबारा से माप करने के निर्देश दिए गए थे। सीमांकन का कार्य पूरा करने के बाद राजस्व विभाग ने पाया कि वहां चार स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है। जिसमें नाप और सरकारी जमीन शामिल है।