अल्मोड़ा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए ने दहशत मचाई हुई है। अल्मोड़ा के स्याल्दे में आसपास के लोग तेंदुए से काफी भयभीत है। स्याल्दे के जैखाल, कुलसीरा , फुटिकुआ, पातल, रणपाथर में तेंदुए ने दो सप्ताह के भीतर काफी पालतू जानवरों को मार दिया।
आसपास के ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर विवेक टम्टा ने टीम के साथ जैखाल गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी ली और उनसे अपील करी कि तेंदुए से बचकर रहे। सावधानी बरतें और आसपास उगी झाड़ियो की भी सफाई करें। सांझ होने के बाद बच्चों को घर से अकेले बाहर ना भेजें और समय रहते मवेशियों को भी जंगल से घर ले आए। लोगों से अपील की गई है कि जब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता तब तक लोग खुद की रक्षा करें।