
अल्मोड़ा। जिले में गुलदार की दहशत के बीच द्वाराहाट के गुपटली और ध्याड़ी में लोग काफी भयभीत है ऐसे में ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई और ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग द्वारा गुपटली में पिंजरा लगाया गया है और रात्रि गश्त भी शुरू कर दी गई है। वन कर्मियो के अनुसार ग्रामीणों से अंधेरे में घर से अकेले निकलने के लिए मना किया गया है और आसपास उगी झाड़ियो का कटान करने की अपील भी की गई है इसके अलावा स्कूली बच्चों और महिलाओं से समूह में आवाजाही करने की अपील की गई है।


