अल्मोड़ा:- समस्याओं के समाधान को विद्यार्थी परिषद ने सांसद अजय टम्टा को सौंपा ज्ञापन

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में 11 अप्रैल 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय टम्टा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निम्न मूलभूत समस्याओं के समाधान की अपील की गई

● विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द हो…
आपको बता दूं कि 2 साल से अधिक विश्वविद्यालय को हो गया है और अभी तक ना कर्मचारियों की नियुक्ति हो पाई है और ना प्रशासनिक भवन बन पाया है…

● कॉलेज परिसर को दोनों मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सड़क में काम तो चला पुनर्निर्माण तो हुआ पर 200 मी. ही हो पाया इस पुनर्निर्माण में सम्पूर्ण कॉलेज की सड़क को जोड़ने की अपील की ।

● आज हम अक्सर पुस्तकों की कमी की बात करते हैं जिसके समाधान हेतु ई-लाइब्रेरी से सभी पुस्तकालयों को जोडने की अपील की…

● पोर्टल में आने वाली दिक्कत का समाधान हो..

इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो , इस हेतु जल्द ही प्रयास किये जाने को लेकर सांसद अजय टम्टा द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया, टम्टा ने कहा कि वे छात्रों की सभी मांगों और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।