अल्मोड़ा:- विधिक सेवा जन जागरूकता अभियान के तहत इस क्षेत्र में दिखाया गया नुक्कड़ नाटक

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार आज विधिक सेवा जन जागरूकता अभियान के तहत आज अल्मोड़ा मल्ली बाज़ार में अधिकार मित्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। जिसमें नालसा,सालसा,डीएलएसए,टीएल एससी, क़ानूनी सेवा , साइबर क्राइम व लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को बताया गया । नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 का प्रसार किया गया।
अधिकार मित्र : संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत, दीपा भंडारी, आशा भारती, विनीता आर्या इस दौरान उपस्थित रहें।