आज गुरुवार की दोपहर को राज्य आंदोलनकारियों की नगरखान में बैठक हुई जिसके दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चाएं की। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दिन भी राज्य आंदोलनकारियों को वह सम्मान नहीं दिया गया जो उन्हें देना चाहिए था।राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से उनके गांव के लिए विशेष दर्जे की मांग की है उनका कहना है, कि आंदोलनकारियों के गांव को विशेष दर्जा मिलना चाहिए।
गुरुवार को भी बैठक में उनका कहना था कि स्थापना दिवस के अवसर पर भी आंदोलनकारियों को आमंत्रण सिर्फ 1 दिन पहले ही भेजा गया तथा उसके बाद भी जो लोग मुख्यालय पहुंचे थे उन्हें अपेक्षित सम्मान नही दिया गया। आंदोलनकारियों ने सरकार को यह कहकर चेताया कि पेटशाल, गीरचौला, तथा डालाकोट में राज्य आंदोलनकारियों की संख्या अधिक है तथा इन गांवो को सरकार द्वारा विशेष आंदोलनकारी गांव का दर्जा देना चाहिए। इस बैठक के अवसर पर ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड़वाल, गोपाल सिंह बनोला, तारी राम, दीवान सिंह, शंकर दत्त, कृष्ण चंद्र, कैलाश राम आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।