
सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय को जल्द नया प्रशासनिक भवन मिलेगा| प्रशासनिक भवन के लिए विश्वविद्यालय को 29 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है| वहीं दूसरी ओर हरेला पीठ को यूसर्क की ओर से विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति भी की गई है कुलपति प्रोफ़ेसर भंडारी के नेतृत्व में अब हरेला पीठ के तहत विवि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|
एसएसजे विश्वविद्यालय स्थापना को 1 साल बीतने के बाद अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के लिए 29 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं| इसके लिए एमबी हॉस्पिटल के समीप विश्वविद्यालय की भूमि को चयनित किया गया है| भवन का निर्माण धन अवमुक्त होते ही शुरू हो जाएगा| वही विश्वविद्यालय में स्थापित हरेला पीठ पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्द्धन, परंपरागत जल स्रोतों का जीवन उद्धार, उत्तराखंड के त्योहारों, उत्सवों के संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं|
कुलपति ने कहा कि हरेला पीठ पहाड़ के परंपरागत वनस्पतियों के संवर्धन, औषधीय वनस्पतियों की नर्सरी बनाने, कृषि के विकास को लेकर कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने| टिशू कल्चर में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जाने, पहाड़ के त्योहारों के दस्तावेजीकरण, जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करके वैज्ञानिक विचार स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है| साथ ही उनका यह भी प्रयास है कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ महाविद्यालयों की भी एसएसजे विश्वविद्यालय के अधीन लाया जाए| जल्द ही प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा| वहीं दूसरी ओर परंपरागत वनस्पतियों के संवर्द्धन के लिए भी कार्य शुरू कर दिए गए हैं|
