
अल्मोड़ा। वर्तमान में कोरोना महामारी फैल रही है वैसे तो अब बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। मगर फिर भी महामारी अधिक ना फैले इसके लिए डीएम के आदेशानुसार जिला और महिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के पास ही जुखाम बुखार आदि मरीजों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। तथा आज दिनांक 1 फरवरी 2022 को मंगलवार के दिन 14 मरीजों की पर्चा काउंटर के पास जांच की गई जिसमें 4 साल के बच्चे समेत 5 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है तथा बाकी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में कोरोना अधिक ना फैले इसलिए डीएम ने आदेश दिए हैं कि पर्चा काउंटर के पास ही जिस मरीज को जुखाम बुखार आदि है उसकी जांच की जाए।
