Almora – स्निग्धा और जन्मेजय का किया गया सम्मान

काॅप 26( संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन) से लौटे स्निग्धा और जन्मेजय तिवारी को नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दोनों को अंगवस्त्र व स्वामी विवेकानंद साहित्य भेंट किया गया|

स्निग्धा और जन्मेजय ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि काॅप 26 में भावी योजनाएं बनाने पर चर्चा हुई| उन्होंने विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के साथ उत्तराखंड में आने वाली दैवी आपदाओं पर भी चर्चा की| कहां की ऐसे सम्मेलनों में विचारों का आदान-प्रदान ही महत्वपूर्ण होता है ,भाषा बाधा नहीं बनती है| भारत सरकार को युवाओं का सरकारी डेलिगेशन भी इसी प्रकार के सम्मेलनों में भेजना चाहिए|

मुख्य वक्ता प्रो. जेएस रावत ने कहा कि और जलवायु परिवर्तन होने का सबसे बड़ा कारण सरकारी नीतियां और जनसामान्य की लापरवाही है| जिसका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है| उन्होंने कहा कि कोसी का जलस्तर 20 साल पहले के जलस्तर से भी कम है| कोसी और कोसी के सहायक जल स्तर को पुनर्जीवित करने के लिए एक प्राधिकरण बनाकर कार्य करना होगा|

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने कहा कि दोनों भाई बहनों ने सम्मेलन में भाग लेकर अल्मोड़ा का गौरव बढ़ाया| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री डॉ ललित पांडे ने कहा कि पर्यावरण पर ध्यान देते हुए ही विकास कार्य किए जाने चाहिए| नगर के व्यवसाय संजीव अग्रवाल द्वारा दोनों भाई बहनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया| साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा और पीसी तिवारी ने भी दोनों भाई बहनों को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे|

कार्यक्रम के दौरान आशा रावत , अशोक पांडे दीपा शाह , तरन्नुम बी, आशा पांडे, गोविंद लाल वर्मा, भारती पांडे, हिमांशु पांडे, जगत रौतेला आदि लोग शामिल रहे| कार्यक्रम का सफल संचालन मीता उपाध्याय ने किया|