Almora- एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार……… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ तस्करी करने वाले लोगों पर पुलिस अब सख्त नजर रख रही है। तथा अवैध नशे की तस्करी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करके उनकी सही जगह पहुंचा भी रही है। नशे की तस्करी को रोकने के इस अभियान के दौरान ही अल्मोड़ा के लमगड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने नशे के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्हीं के निर्देशानुसार लमगड़ा पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान पुलिस को व्यक्ति से 1 किलो चरस बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग ₹100000 बताई जा रही हैं। दरअसल व्यक्ति गांव से चरस इकट्ठा करके लाता था फिर महंगे दामों पर उसकी तस्करी किया करता था। जानकारी के मुताबिक पता चला है, कि पुलिस ने आरोपी किशोरी लाल पुत्र देव राम निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा पोस्ट कसियालेख धारी नैनीताल को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। तथा पुलिस ने बताया है कि बरामद हुई चरस को सील कर दिया गया है।