अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय मासी में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की गई विचार गोष्ठी

अल्मोड़ा। आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार को अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पोषण माह के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर पूरन राम ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की। मुख्य वक्ता के रूप में इस दौरान डॉक्टर गौरव कुमार रहे और उन्होंने बदलती जीवन शैली तथा हमारे स्वास्थ्य के विषय पर व्याख्यान दिया। इसके अलावा पोषण युक्त आहार के बारे में भी उनके द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को खान-पान के सही तरीकों से अवगत कराया एवं स्वस्थ जीवन शैली से परिचित कराया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूरन राम द्वारा किया गया और इस दौरान डॉक्टर निशा, डॉक्टर पुष्कर कांडपाल , देवेंद्र सिंह रजवार समेत अन्य जन उपस्थित रहे।