Almora- जेलों में कैदी कर रहे हैं नशा……. सीलबंद आचार के डब्बो और पेस्ट से बरामद हुई चरस

अल्मोड़ा। जिले की जेल से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जेलों में कैदी नशा कर रहे हैं। तथा अल्मोड़े की जेलों से पहले भी नशे के कारोबार से पर्दा उठा है मगर पुलिसकर्मियों की सतर्कता के बाद भी जेल से नशे के कारोबार और नशीले पदार्थ के सेवन के केस आते रहे है। ऐसा ही एक केस अल्मोड़ा जेल से फिर एक बार आया है दरअसल जांच के दौरान पुलिस ने कुख्यात कैदी प्रतीक अग्रवाल को चरस के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कैदी ने चरस सीलबंद आचार के डब्बे और टूथपेस्ट के पाउच में छुपाई हुई थी।

ना सिर्फ एक कैदी बल्कि जेल में सभी कैदी नशे का सेवन करने के लिए इन्हीं सब तरीकों का इस्तेमाल करते हैं कैदी झंडू बाम के डब्बे में, सीलबंद आचार के डब्बे में, और कोलगेट के पाउच में नशीले पदार्थ को छुपा देते हैं। अल्मोड़ा पुलिस ने कैदी प्रतीक अग्रवाल जो कि कुछ समय के लिए बेल पर छूटा हुआ था उसकी चेकिंग की तो उसके सीलबंद आचार के डब्बे से पुलिस को 40 ग्राम चरस बरामद हुई। चेकिंग के दौरान पुलिस को अन्य कैदियों से भी नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। हालांकि इन सब को लेकर पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता बढ़ गई है मगर फिर भी पुलिस के लिए कैदियों की बार-बार चेकिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है फिर भी पुलिस द्वारा कैदियों व उनसे मिलने आए स्वजनों की बार-बार चेकिंग की जा रही है।