अल्मोड़ा:- नियम तोड़ने पर 40 चालकों के खिलाफ पुलिस ने की यह कार्यवाही

वर्तमान समय में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं और ऐसे में अगर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अल्मोड़ा में यातायात नियमों का पालन न करने वाले 40 लोगों के खिलाफ आज शनिवार को पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान में एक के खिलाफ ओवरलोडिंग पर कोर्ट चालान, दो वाहनों को सीज और कई वाहनों के चालान काटे गए हैं। इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे के नेतृत्व में सुनील कुमार, ललित बिष्ट ने मजखाली , कठपुड़ीयां और गोल्फ मैदान के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 40 लोगों के चालान भी काटे गए हैं और दो लोगों के डीएल भी निरस्त किए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार यदि चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी। पिछले कई दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और ऐसे में नियमों का पालन न करने वाले चालको के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी पुलिस द्वारा दी गई है।

Leave a Reply