अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा इन दिनों लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बता दें कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशानुसार नगर में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इस दौरान पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो कि शराब पीकर वाहन चला रहे हैं या फिर नगर क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं।
बता दें कि आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को रविवार के दिन द्वाराहाट पुलिस द्वारा मोटर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए लोगों पर चालानी कार्यवाही की। आज रविवार के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से पुलिस द्वारा ₹3500 का जुर्माना भी वसूला गया। बता दें कि पुलिस द्वारा यह अभियान नगर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चलाया जा रहा है तथा एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।