अल्मोड़ा:- पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान……काटा 70 हजार रुपए का चालान

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस का सत्यापन अभियान नगर से लेकर गांव तक जारी है, इस दौरान पुलिस बिना सत्यापन किराएदार और मजदूर रखने पर सात भवन स्वामियों और ठेकेदारों पर चालान लगा चुकी है। पुलिस ने ऐसे भवन स्वामियों और ठेकेदारों पर ₹70000 के चालान काटे जिनके यहां पर बिना सत्यापन के किराएदार या मजदूर रह रहे थे। इसके अलावा बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले 55 बाहरी लोगों का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया और टीम द्वारा 100 लोगों का सत्यापन भी किया गया। सभी को सत्यापन करने की हिदायत भी पुलिस द्वारा दी गई है।

Leave a Reply