
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के दौरान चालक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं तथा सरकार और पुलिस प्रशासन वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं मगर फिर भी कुछ वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते हैं और सड़क दुर्घटनाओं को दावत देते हैं। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान पुलिस ने वाहन चालक धन सिंह बंगारी निवासी ग्राम परथोला थाना देघाट अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपित के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।
